कटिहार, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 में भाग लेने के लिए 40 कलाकारों का दल शुक्रवार को लखीसराय के लिए रवाना हुआ। कटिहार समाहरणालय से जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कलाकारों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कटिहार जिला के प्रतिभावान प्रतिभागियों को विजय प्राप्ति हेतु शुभकामनाएँ दीं।
उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमारी रीना गुप्ता सहित कई स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका भी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मौका है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह