–जिलाधिकारी के आदेश पर पैनल द्वारा कराया जाएगा पोस्टमार्टम
हमीरपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीते छह महीने पहले फंदा लगने से हुई किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में खड़े हुए नये बखेड़े के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को मृतका के शव को खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान पूरे गांव के लोग और भारी पुलिस बल के साथ तहसीलदार मौजूद रहे।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी सपना (11) पुत्री विश्राम की फांसी का फंदा लगने से बीते एक फरवरी को मौत हो गई थी। जिसका परिजनों ने अगले दिन अंतिम संस्कार कर दिया था और किशोरी की मौत की सूचना कोतवाली पुलिस को भी नहीं दी थी। उसी मामले को लेकर कुछ दिनो के बाद मृतका की मां उर्मिला पत्नी विश्राम ने अपनी पुत्री की मौत को लेकर मृतका के चाचा सहित परिवार के अन्य लोगों पर बेटी की हत्या करने की आशंका जताते हुए शव को खुदवा कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इसी मामले को लेकर कुछ महीने पहले मृतका की मां उर्मिला ने मुख्यालय पर अनशन शुरू कर दिया था। जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बीते सत्रह अगस्त को मृतका की कब्र खुदवा कर पैनल के माध्यम से वीडियो ग्राफी में पोस्टमार्टम कराने का आदेश जारी किए थे।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी मौदहा और तहसीलदार मौदहा को अधिकृत किया गया था। बुधवार को तहसीलदार मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी आशीष यादव और कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रीवन गांव पहुंचे और शव को खेत से खुदवाने की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान ग्रामीणों में खासी उत्सुकता के चलते भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा