लोहरदगा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला समिति व अग्रवाल यूथ सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन धर्मशाला परिसर से भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई।सुसज्जित रथ में विराजमान महाराजा अग्रसेन की सुंदर झांकी के साथ निकली शोभायात्रा की आगे चलने वाली अग्र समाज के 18 गोत्र के प्रतीक स्वरूप पताका लहराते हुए शोभायात्रा की शोभा और भी बढ़ा रही थी. अग्र समाज के संस्थापक अग्रसेन महाराज की 5148 वीं जयंती को लेकर सुबह से ही अग्रसेन भवन में गहमागहमी का माहौल था. अग्रसेन भवन परिसर में सबसे पहले झंडोत्तोलन कर इसकी शुरुआत की गयी.इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई। महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा अग्रसेन भवन से शुरू होकर राणा चौक, तिवारी दुरा, हटिया गार्डन, तेतरतर चंद्रशेखर आजाद चौक, गुदरी बाजार, अपर बाजार, महावीर चौक, ईस्ट गोला रोड, बरवाटोली, मिशन चौक होते हुए पुन अग्रसेन भवन पहुंचा।शोभा यात्रा के दौरान अग्रवाल सभा की महिलाएं, पुरुष, युवाओं, युवतियों और बच्चों ने महाराजा अग्रसेन पर आधारित कई नारे लगाएं।इधर अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ महाआरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर