कठुआ 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बरवाल में आयोजित शोभा यात्रा में परिवार सहित भाग लिया।
शोभा यात्रा गांव बरावाल के विभन्न हिस्सों से गुजरी जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। पूरा गांव जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। जसरोटिया ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पवित्र नगरी पहुंच रहे हैं। राम मंदिर परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग जनवरी 2024 में प्राण प्रतिष्ठा के समय राम जन्मभूमि तक नहीं पहुंच पाए थे, अब पहली वर्षगांठ पर वे रामलला के दरबार में पहुंच कर हजरी लगा रहे हैं।
इस अवसर पर सरपंच शिव देव, सरपंच सुखदेव, कैप्टन संदीप सिंह, रणजीत पठानिया, कुलतार सिंह, मंडल प्रधान सुरिंदर सिंह, वंश शर्मा भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया