Haryana

गुरुग्राम: सहकारिता दिवस पर विकास व नई योजनाओं की लगेगी भव्य प्रदर्शनी

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम में राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस के समापन समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक लेते डीसी अजय कुमार।

-गुरुग्राम में होगा सहकारिता सप्ताह का समापन, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

-लेजर वैली में 21 नवंबर को होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम

गुरुग्राम, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में चल रहे राज्य स्तरीय 71 वें सहकारिता सप्ताह का समापन समारोह 21 नवंबर को गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में लगाए जा रहे विशाल पांडाल में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर इस भव्य समारोह को संबोधित करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा द्वारा की जाएगी।

राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय सभागार में उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि एडीसी हितेश कुमार मीणा कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी डीसीपी मयंक गुप्ता की रहेगी। सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में प्रदेश भर से करीब दस हजार सहकार आएंगे। जिनके बैठने की व्यवस्था को सोहना के एसडीएम होशियार सिंह संभालेंगे। उनके लिए जलपान की उचित व्यवस्था की जाएगी। जिला परिषद के सीईओ जगनिवास की देखरेख में फूड पैकेट्स बंटवाए जाएंगे। मंच के समीप ही मुख्यमंत्री व गणमान्य अतिथिगण के लिए एक अलग से वीआईपी लाउंज बनाया जाएगा। समारोह स्थल पर सहकारिता क्षेत्र के विकास एवं नई योजनाओं की एक शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच इस प्रदर्शनी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि मुख्य मंच के साथ ही एक सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा, जिस पर प्रदेश के सुप्रसिद्घ लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। विभागीय अधिकारियों तथा मीडियाकर्मियों के बैठने के लिए मंच के सामने दो सेक्टर बनाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी डीसीपी वीरेंद्र विज व उनकी टीम की रहेगी। मुख्यमंत्री इस अवसर पर सहाकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियों तथा अधिकारियों को भी सम्मानित करेंगे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top