Uttar Pradesh

संघ कार्यालय भारती भवन में शहीदी दिवस का होगा भव्य आयोजन

प्रेसवार्ता को संबोधित करते शहीदी दिवस आयोजन समिति के पदाधिकारी

लखनऊ, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्तीय कार्यालय भारती भवन में रविवार को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में पाठ, कीर्तन दीवान-दशमेश पब्लिक स्कूल, चढ़दी कला क्लासेस लखनऊ के बच्‍चे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त गुरु तेग बहादुर साहिब पर आधारित चित्र प्रदर्शनी प्रस्तुत करेंगे।

यह जानकारी श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस आयोजन समिति लखनऊ की ओर से विश्व संवाद केन्द्र में आयोजित प्रेसवार्त में दी गयी। कार्यक्रम में समूह लखनऊ की सिक्ख, सिंधी, पंजाबी व सर्व धर्म समाज के 31 विभिन्न मत, पंथ एवं सम्‍प्रदायों के 100 से अधिक विशिष्टजन शामिल होंगे। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक सरदार निर्मल सिंह ने बताया कि देश भर में मुगलों के अत्याचार व उनकी निर्ममता के विरुद्ध खड़े होने की चेतना जागृत करने वाले गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं कार्यकर्ता व्यवस्था सम्‍भालेंगे। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन के पश्चात लंगर का भी आयोजन किया जाएगा।

प्रशान्त भाटिया ने कहा कि ‘हिंद की चादर’ के नाम से पूजित गुरुजी ने विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय आदर्शों, मूल्यों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में कोई संकोच नहीं किया। अपने प्राण देकर समाज को राह दिखाने वाले गुरुजी का इस विश्व में अद्वितीय स्थान है। सरदार रणबीर सिंह ने कहा कि ‘हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेगबहादुर द्वारा किया गया सर्वोच्च बलिदान हम सबके लिये स्मरणीय है। यह चेतना जागृति का एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक उदाहरण है, जिसे सबको जानना चाहिये।’ प्रेस वार्ता में सरदार निर्मल सिंह, सरदार सतपाल सिंह मीत, सरदार सुरिंदर सिंह बख्शी, सरदार राजेन्द्र सिंह राजू, सरदार भूपिंदर सिंह पिंदा, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार हरपाल सिंह जग्गी आदि उपस्थित रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top