वक्ताओं ने भारतीय त्योहारों,राष्ट्र के प्रति नागरिकों के दायित्वों पर डाला
प्रकाश
हिसार, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । यहां के बाल भवन प्रांगण में मंगलवार काे मकर संक्रांति महोत्सव
का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के उपाध्यक्ष
कमल सर्राफ मुख्य अतिथि रहे जबकि एडवोकेट बजरंग इंदल, डॉ. कुलदीप सत्यावती, एडवोकेट
अंशुल शर्मा, एडवोकेट आशा बाल्यान विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट
मनोज कुश ने की।
मुख्य अतिथि कमल सर्राफ और एडवोकेट मनोज कुश ने अपने संबोधन में मकर संक्रांति
के महत्व, भारतीय त्योहारों की परंपरा और उनके समाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश
डाला। उन्होंने बच्चों और उपस्थित लोगों को राष्ट्र प्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक
दायित्वों को समझने व निभाने के लिए भी प्रेरित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में
बच्चे, अभिभावक, अध्यापकगण, बाल भवन स्टाफ, और अन्य गणमान्य लोग सहित जिला बाल कल्याण
अधिकारी विनोद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी सुभाष मेहरा उपस्थित रहे। मंच संचालन पूजा
टंडन ने किया।मकर संक्रांति महोत्सव में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांस्कृतिक
प्रस्तुतियां, कविताएं, नृत्य और पारंपरिक गीतों के माध्यम से मकर संक्रांति की परंपरा
को जीवंत किया। इस अवसर पर तिल और गुड़ का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का समापन
राष्ट्रगान के साथ हुआ। बाल भवन हिसार के इस प्रयास की सभी उपस्थित अतिथियों और गणमान्य
व्यक्तियों ने सराहना की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर