हावड़ा, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानों में हेडफोन लगाकर रेलवे लाइन पार करते समय शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम अंकिता पात्रा (27) था। वह घर बी गार्डन थानांतर्गत बागानपाड़ा इलाके की निवासी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह बॉटनिकल गार्डन के पास पद्मपुकुर स्टेशन के यात्रियों ने देखा कि कोहरे से घिरी रेलवे लाइन पार करते वक्त उसे न तो लंबी दूरी की हाईस्पीड ट्रेन दिखी और न ही ट्रेन की आवाज उसके कानों तक पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यात्रियों ने बताया कि तेज रफ्तार ड्राइवर ने बार-बार सीटी बजाई लेकिन लड़की ने नहीं सुना क्योंकि, उसके कानों में हेडफोन लगा हुआ था। इसी बीच कोहरे के कारण उसे दूर से ट्रेन भी नजर नहीं आई।
उल्लेखनीय है कि अंकिता साल्ट लेक में एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत थी। आज सुबह ऑफिस जाते वक्त वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जीआरपी ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार को सूचना दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय