Uttar Pradesh

सीडीओ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने आंगनबाड़ी भर्ती मामले में जांच शुरु की

जांच में झूठे निकले पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रधान पति पर रुपये मांगने के आरोप

मुरादाबाद, 03 मई (Udaipur Kiran) । जिले में आंगनबाड़ी भर्ती के मामले में शिकायतों की जांच शुरू कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिलीं 108 शिकायतों की जांच होनी है। जांच में आय सहित अन्य प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी का कहना है कि आंगनबाड़ी के चयनित 274 लोगों को जांच में शामिल नहीं किया गया है। अभी सिर्फ शिकायतों की ही जांच चल रही है। शिकायतों का निस्तारण होने के बाद चयनित लोगों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। अभी तक शिकायतों में कोई गंभीर प्रकरण सामने नहीं आया है।

———————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top