Uttrakhand

साेनप्रयाग के एक हाेटल में लगी आग, सामान जल कर स्वाहा

हाेटल में धधकती आग।

रुद्रप्रयाग , 09 मार्च (Udaipur Kiran) । बाबा केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में शार्ट सर्किट से चार मंजिला होटल में लगी आग

आग से ऊपरी मंजिल में रखा सामान जलकर राख हाे गया। घटना के तीन घंटे बाद भी फायर सर्विस

नहीं पहुंच पाई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस, फायर और एडीआरएफ पर समय पर आग बुझाने के प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया है। कहना है कि घटना के तीन घंटे बाद भी फायर का वाहन नहीं पहुंचा। स्थानीय व्यापारियों और अन्य लोगों शासन, प्रशासन और पुलिस के प्रति रोष जताया है। रविवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे प्रयागराज होटल में अचानक आग लग गई। जब तक होटल स्वामी कुलदीप गैरोला व वहां काम करने वाले कर्मचारी कुछ समझते, आग की लपटों ने होटल की ऊपरी मंजिल को अपने आगोश में ले लिया।

आग की लपटों को देखकर वहां मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। इस दौरान पुलिस, फायर सर्विस और प्रशासन को भी घटना के बारे में सूचना दी गई, पर रात्रि 8 बजे तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। त्रियुगीनारायण व्यापार संघ अध्यक्ष महेंद्र सेमवाल, होटल स्वामी कुलदीप गैरोला सहित अन्य का कहना है केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के बाद भी सोनप्रयाग में आगजनी की घटनाओं का काबू पाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है।

उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है, जिससे होटल की ऊपरी मंजिल में रखा सामान जलकर राख हो गया है। इधर, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि फायर सर्विस मौके पर भेज दी गई है। जिला मुख्यालय से घटनास्थल की दूरी 70 किमी से अधिक होने और हाईवे का समुचित दुरस्त नहीं होने के कारण फायर सर्विस वाहन को पहुंचने में देर हुई है। उन्होंने बताया कि गुप्तकाशी में फायर सर्विस स्टेशन स्वीकृत है, पर भूमि नहीं मिलने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top