Gujarat

पोरबंदर में बबूल के झाड़ियों में भीषण आग, कॉलोनी खाली कराई

पोरबंदर शहर के बिरला स्कूल के पीछे बबूल की विस्तृत झाड़ियों में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई।  आग की ऊंची उठती लपटे।
पोरबंदर शहर के बिरला स्कूल के पीछे बबूल की विस्तृत झाड़ियों में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई।  आग की ऊंची उठती लपटे।

• दमकल गाड़ियां मौके पर, तेज हवा के कारण आग बुझाना मुश्किल

पोरबंदर, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । पोरबंदर शहर के बिरला स्कूल के पीछे बबूल की विस्तृत झाड़ियों में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपट के कारण आसपास की कॉलोनी को खाली कराया गया है। घरों से गैस के सिलेण्डर भी हटवा लिए गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

पोरबंदर के बिरला स्कूल के भी आग की चपेट में आने की आशंका को लेकर स्कूल से जरूरी सामान हटवा लिए गए हैं। बिरला कॉलोनी के निवासियों को सुरक्षित जगह भेजा गया है।

पोरबंदर के कुछ क्षेत्रों में बबूल की झाड़ियों का विस्तृत भू-भाग है। यहां ओलदर के समीप जूरी के जंगल में भी गर्मियों में अक्सर आग लगने की घटना होती रहती है। जिससे जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहती है। फिलहाल बिरला कॉलोनी के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के साथ उनके घरों से गैस के सिलेण्डर आदि भी हटवा लिए गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top