उत्तरकाशी, 3 मई (Udaipur Kiran) । यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई मध्यप्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गईं है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई महिला श्रद्धालु जानकीचट्टी पैदल मार्ग पर नौ कैंची में अचानक बेहोशी की हालत में गिर गई, जिसे पुलिस व परिजनों की मदद से जानकीचट्टी चिकित्सालय लाया गया, लेकिन यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मध्यप्रदेश की रामी बाई गुजर उम्र 55 वर्ष धर्मपत्नी जुझार गुजर, निवासी चिरमोलिया, पोस्ट ऑफिस अफजलपुर, मंदसौर मध्यप्रदेश से परिजनों के साथ सुबह यमुनोत्री धाम जा रही थी। अचानक तबीयत बिगड़ी तो परिजनों द्वारा जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई थी, पीड़ित परिवार ने जानकी चट्टी पुलिस चौकी को दी है। मौत के कारणों की जांच गतिमान है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
