
मुरादाबाद, 01 मई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र में गुरुवार सुबह गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक घटना के समय अपने रिश्तेदार के साथ गन्ने का बीज लेकर आ रहा था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ अंकित कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसका नाम पता ज्ञात किया जा रहा है।
थाना छजलेट क्षेत्र के गांव सदुपुरा निवासी जसवंत ने बताया कि वह अपने पड़ोस में रहने वाले भतीजे किसान प्रवीण पुत्र आसाराम के साथ आज सुबह अमरोहा से गन्ने का बीज लेकर बाइक से लौट रहा था। सामने से गलत दिशा में तेज स्पीड से आ रही बाइक से बचने के चक्कर में वह विपरीत दिशा से आ रही गन्ने की ट्राली से टकरा गया। इसके बाद उनकी बाइक फिसल गई और बाइक चला रहा प्रवीन ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रवीण कश्यप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी कुसुम देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
