Assam

जंगली हाथी के हमले में बाल-बाल बचा एक परिवार

तिनसुकिया (असम), 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया जिले के डिगबोई इलाके में जंगली हाथी के उपद्रव से ग्रामीण काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने आज बताया कि डिगबोई के बापापूंग इलाके में जंगली हाथियों का झुंड खाद्य की तलाश में घुस आया था।

जंगली हाथी के उपद्रव के चलते हनीफ हुसैन नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा। हाथियों के झुंड ने हनीफ के घर को काफी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों का कहना है कि खाद्य की तलाश में जंगली हाथी आए दिन गांव में घुस आते हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों के उपद्रव से जल्द से जल्द निजात दिलाए जाने की गुहार वन विभाग से लगाई है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top