Haryana

नारनौल में अवैध खनन करते एक डंपर व ट्रैक्टर पकड़ा

खनिज का अवैध परिवहन करते पकड़े गए वाहन।

-6 लाख 40 हजार रुपये का लगा जुर्माना

नारनाैल, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पिछले 24 घंटे में दिन-रात कार्रवाई करते हुए एक डंपर तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनिज परिवहन के आरोप में जब्त किया है।

जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी प्रवर्तन एवं निजामपुर द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान एक डंपर व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनिज के अवैध परिवहन के अपराध में जब्त किया गया। नारनौल के पास जब इस डंपर को चैकिंग के लिए रुकवाया गया तो इसमें रोड़ी भरी हुई थी। यह डंपर बिना ई-रवाना के खनन का परिवहन कर रहा था। इसी प्रकार पकड़ा गया ट्रैक्टर भी राजस्थान से निजामपुर की तरफ बजरी लेकर आ रहा था जिसके पास कोई बिल नहीं था। खनन नियम के अनुसार इन दोनों वाहनों के मालिक से 6 लाख 40 हजार रुपये की वसूली की जानी है। इसके अलावा एसडीएम नांगल चौधरी ने लौह अयस्क के अवैध खनन को लेकर जैनपुर, आंतरी व बिहारीपुर का भी दौरा किया। इस दौरान कहीं भी अवैध खनन नहीं पाया गया। वन और खनन विभाग द्वारा अवैध संभावित स्थलों की ओर जाने वाले प्रत्येक रास्ते को काट दिया गया था। अब यहां से लौह अयस्क वाहन में भरकर ले जाना संभव नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top