गोरखपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शानदार सफलता दर्ज की है। विभाग के करीब एक दर्जन शोधार्थियों और स्नातकोत्तर छात्रों ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विभाग और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सफल छात्रों में नंदिनी वर्मा, जगदंबा वर्मा, शुभम मणि त्रिपाठी, श्रुति शांडिल्य, दीपिका त्रिपाठी, राजेश कुमार, सौरभ कुमार ,सविता यादव , चंदन गुप्ता जैसे नाम शामिल हैं।
आज इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और मिठाई बांटकर उनकी सफलता का जश्न मनाया। विभाग के अन्य छात्रों ने भी इन शोधार्थियों और स्नातकोत्तर छात्रों को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस ऐतिहासिक सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विभाग अपनी उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली और शोध कार्यों के कारण लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में विभाग के 22 से अधिक छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर विभाग की प्रतिष्ठा को और अधिक सुदृढ़ किया है। यह सफलता विभाग की शिक्षण गुणवत्ता और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय