Bihar

तुरकौलिया में एक निजी स्कूल का टेंपो पलटा, एक दर्जन बच्चे जख्मी।

घायल बच्चे
घायल बच्चे

पूर्वी चंपारण,03 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।जिले के प्राइवेट स्कूलों के वाहनों में क्षमता से चार गुना बच्चे को भेड़ बकरियों की तरह ठूस कर ढोया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को तुरकौलिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां निमुइआ स्थित आईआईएसडीआरसी विद्यालय के स्कूल का टेंपो बच्चो सहित अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गए।

जख्मी दो बच्चे आशिक राजा व पियूष को गंभीर हालत में चिकित्सक ने मोतिहारी रेफर कर दिया। जबकि कृष,आयुष,आदर्श,मिठू,मनीष, अयसनी खातून सहित अन्य का इलाज एक निजी अस्पताल करा कर अभिभावक अपने बच्चों को लेकर घर चले गए है। सभी जख्मी हरपुर राय व मिलकना टोला के रहने वाले बताए जाते है। स्कूल के निदेशक की पत्नी सह शिक्षिका खुशी कुमारी ने बताई कि टेंपो पर करीब 17 बच्चे स्कूल आ रहे थे। टेंपो का चालक नहीं रहने के कारण निदेशक कुमार संतोष बिहारी स्वयं चला रहे थे।

निमुईया दलित बस्ती के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। जबकि प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है की टेंपो तेज गति में थी। क्षमता से बहुत ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे। जो गाड़ी चला रहे थे वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे गाड़ी पलट गई। बताया जाता है की स्कूल का कोई निबंधन नही है। जो नियम के विपरीत संचालित हो रहा है। डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा है कि मामले में जांच टीम गठित कर दिया गया है। ऐसी घटना दुखद है। नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top