CRIME

तलाक पीड़ित महिला ने सीएम योगी से न्याय की लगाई गुहार

पीड़िता अपनी बेटी संग पुलिस कार्यालय

झांसी, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सीपरी बाजार क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला से डाक द्वारा तीन तलाक का मामला सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय अपनी मासूम बच्ची के साथ पहुंची महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे स्पीड पोस्ट से तीन तलाक दे दिया। उसने कहा कि पति ने महज इसलिए तलाक दे दिया कि उसको बेटा पैदा नहीं हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम दिए शिकायती पत्र में सीपरी बाजार के सिद्धेश्वर नगर आईटीआई क्षेत्र निवासी शबीना ने बताया कि उसकी शादी 2 फरवरी 2018 को दिलशाद से हुई थी। शादी के बाद एक बेटी पैदा हुई। उस बेटी की उम्र अब 13 महीने की है। शबीना ने बताया कि बेटी पैदा होने के बाद उसके शौहर उससे झगड़ा करने लगे। उसका कहना था कि वह बेटा पैदा नहीं कर सकती है। इसलिए उसके साथ नहीं रह सकता। आरोप है कि पति ने उससे 15 लाख रुपये लाने को भी कहा। सास-ससुर भी पति का सहयोग कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि तीन दिन पहले पति ने स्पीड पोस्ट से तलाकनामा भेज दिया। अब वह न्याय के लिए पुलिस कप्तान की चौखट पर आई है।

मुख्यमंत्री योगी से है न्याय की आस

शबीना ने कहा कि उसे अब केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय मिलने की उम्मीद है। क्योंकि तीन तलाक के खिलाफ वही हम महिलाओं का सहयोग कर सकते हैं। उसने कहा कि वह अपनी बच्ची के साथ अपने पति के घर में ही रहना चाहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top