
रांची, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को कॉम्पट मुंडा बाइस पड़हा का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की। शिष्टमंडल ने वार्ता के क्रम में राज्यपाल से राज्य के पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के प्रावधान संबंधी विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही राज्य में इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पहल करने का आग्रह किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
