
जलपाईगुड़ी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के आनंद पाड़ा इलाके में फ्लैट से एक व्यक्ति का फंदे से लटकता क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान उज्ज्वल बानिक (56) के रूप में हुई है। बुजुर्ग फ्लैट की चौथी मंजिल पर अकेले रहते थे। फ्लैट के नीचे उनका पान का दुकान था। परिवार के अन्य सदस्य कभी-कभी उनसे मिलने आते थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लैट के चौथी मंजिल से पिछले दो दिनों से दुर्गंध आ रही थी। मंगलवार जब बदबू अधिक तेज हो गई तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया तो व्यक्ति को फंदे से लटका पाया।
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति की मृत्यु कम से कम चार से पांच दिन पहले हुई होगी। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
