Uttar Pradesh

महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों से भरी क्रूजर खड़ी ट्रक से टकराई,आठ यात्री घायल

हादसे के बाद क्रूजर

वाराणसी,12 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों को लेकर काशी आ रही क्रूजर वाहन बुधवार को मिर्जामुराद भीखी में खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में क्रूजर सवार आठ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों की चीख—पुकार सुन आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और वाहन में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल लातूर महाराष्ट्र के निवासी है। सभी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आ रहे थे। वाहन में लगभग 12 श्रद्धालु सवार रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top