जम्मू, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू संभाग के रियासी जिले में मंगलवार को सीआरपीएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि बिहार निवासी राजनाथ प्रसाद (55) ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले ताराकोट मार्ग पर एक अस्थायी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) चौकी के अंदर खुद को सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर प्रसाद के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें मृत पाया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रसाद ने आत्महत्या क्यों की, इसका सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता