CRIME

ओवरटेक के विवाद में गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल बदमाश के साथ पुलिस टीम

वाराणसी,04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के लमही में पिछले दिनों बाइक ओवरटेक के विवाद में युवक को गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना के शुक्रवार काे पत्रकारों को बताया कि चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस बीती देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से आया संदिग्ध युवक पुलिस टीम के राेकने पर बैरिकेडिंग हटाकर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसने

फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह घायल हाेकर बाइक समेत गिर पड़ा। पकड़ा गया बदमाश चोलापुर थवारेपुर निवासी राजेश सिंह बंटी है। तलाशी में उसके कब्जे से एक पिस्तौल और बाइक बरामद हुई है। घायल आराेपित काे उपचार के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनाें लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के लमही इलाके में एक कार को ओवरटेक करने के विवाद में नशे में धुत बदमाशों ने बाइक सवार चोलापुर तेवर निवासी निशांत सिंह को मुंह में सटाकर गोली मार दी गई थी। गोली जबड़ा को चीरते हुए निकल गई थी। लहुलूहान हालत में पीड़ित निशांत किसी तरह पास

के अस्पताल में पहुंचकर परिजनोंं और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने इस घटना में हमलावराें की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पुलिस काे राजेश सिंह बंटी की संलिप्तता उजागर हुई थी और आज पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

————

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top