CRIME

हत्या के मामले में फरार 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

फोटो

देवरिया, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपदीय पुलिस ने हत्या के प्रकरण में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हौली बलिया निवासी विशाल सिंह का शव रोड के पास मिला था। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना एकौना में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

विवेचना के दौरान पुलिस को जनपद गोरखपुर के रानीपुर भिटवा निवासी राहुल अली उर्फ रहीमूल अली को ग्राम नगवा खास सीकट बंधे के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी हैं, जिसके पास से एक अदद देशी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है। घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। वहीं विवेचना के दौरान पुलिस ने इससे पहले गोरखपुर जनपद के घोषीपुरवा निवासी मो.रजा खान को भी गिरफ्तार किया था।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top