नवादा, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।जिले में नारदीगंज थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को बुधवार को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार की है।
इस मामले में बुधवार को ही दोपहर में नारदीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने मामला का खुलासा किया।
उन्होंने कहा तकरीबन तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ननौरा पंचायत के बरियो गांव में स्व.चमन महतो के 60 वर्षीय पुत्र राम खेलावन प्रसाद के पास एक देशी कट्टा है।
सूचना के आधार पर टीम गठित की गई।इस टीम में थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के सहयोग से आरोपित के घर में छापेमारी की।इस दौरान आरोपित रामखेलावन प्रसाद को एक देशी कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ की गई।
आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 453/2024 दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी ने हत्या की योजना के तहत पिस्टल खरीदने की बात कही है।
————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन