महोबा, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कबरई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने शादी से इंकार करने पर युवती को गोली मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिले के कबरई कस्बे के विशाल नगर निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि वह आटा पिसवाकर घर लौटे तो देखा कि बड़ी बेटी गोली लगने से घायल अवस्था में घर के बाहर पड़ी थी। पुलिस को सूचना देने के बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि गोली जांघ में लगी है।
पुलिस को पूछताछ में बताया कि बेटी ग्रेजुएशन करने के बाद कंपटीशन की तैयारी कर रही है। मोहल्ले का ही हरिश्चंद्र कुशवाहा पिछले डेढ़ साल से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। उस पर शादी का दबाव बनाता है। आरोपी बेटी से एकतरफा प्यार करता है। आरोप है कि शुक्रवार को आरोपी ने घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। ईश्वर की कृपा से बेटी की जान बच गई है। आरोपी ने उसके बेटे अजय को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
कबरई थाना प्रभारी राधेश्याम वर्मा का कहना है कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी