
जम्मू, 3 मई (Udaipur Kiran) । श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर (टठार), जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष एवं स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) विजयपुर, जम्मू के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर (डॉ.) शक्ति कुमार गुप्ता से औपचारिक भेंट की। इस अवसर पर महंत जी ने संस्थान की ओर से प्रकाशित ‘अभिनंदन ग्रंथ’ उन्हें सप्रेम भेंट करते हुए उनके समर्पित सेवाभाव, प्रशासनिक नेतृत्व और समाजोपयोगी कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।
महंत रोहित शास्त्री ने इस अवसर पर कहा, प्रोफेसर (डॉ.) शक्ति कुमार गुप्ता न केवल चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एक सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता हैं, बल्कि वे सामाजिक सरोकारों के प्रति भी अत्यंत संवेदनशील एवं समर्पित व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके कुशल नेतृत्व में एम्स विजयपुर, जम्मू ने अल्पकाल में ही चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता, सुचारु प्रबंधन और रोगियों की सुविधा के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह अत्यंत सराहनीय और प्रेरणास्पद है।
महंत शास्त्री ने आगे कहा कि ऐसे व्यक्तित्वों का सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि समूचे समाज के योगदान का सम्मान होता है। उन्होंने प्रो. गुप्ता को भारतीय चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक आदर्श प्रेरणा स्रोत बताया और उनके नेतृत्व में संस्थान को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) शक्ति कुमार गुप्ता ने महंत रोहित शास्त्री और श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस सम्मान के लिए हृदय से कृतज्ञ हूँ। यह अभिनंदन ग्रंथ मेरे लिए केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि सेवा पथ पर निरंतर समर्पण और निष्ठा की प्रेरणा है। मैं महंत रोहित शास्त्री के उन प्रयासों की विशेष प्रशंसा करता हूँ, जिनके माध्यम से वे भारतीय संस्कृति, संस्कृत, वेद और ज्योतिष के प्राचीन ज्ञान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज के बौद्धिक एवं आध्यात्मिक नेतृत्वकर्ताओं द्वारा चिकित्सा, संस्कृति और सेवा को एक साझा मंच पर लाना एक सराहनीय पहल है जो समरसता और समृद्धि की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
