Uttar Pradesh

खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे ठेका कर्मचारी की करंट लगने से मौत

मृतक फाइल फोटो

फिरोजाबाद, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे ठेका कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।

थाना नगला खंगर के कौरारी खेड़ा निवासी सुभाष (49) मक्खनपुर क्षेत्र के जिजौली फीडर में ठेके पर लाइनमैन के पद पर तैनात था। सोमवार को वह मटसेना थाना क्षेत्र के नगला भाव सिंह से बिजली खराब होने की सूचना पर मौके पर गया था। जहां वह बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ गया। तभी केबल बदलते समय उसे अचानक करंट लग गया। इससे वह नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद साथी कर्मचारी आनन-फानन में उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी पर पुलिस अस्पताल आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। जानकारी पर परिजन भी अस्पताल आ गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। लाइनमैन के एक बेटा और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। इस सम्बंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि करंट से ठेका कर्मचारी की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उसने शटडाउन लिया था या नहीं इसकी जानकारी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top