Uttrakhand

हरिद्वार की एक कंपनी ने दिखाई मानवता की मिसाल

कम्बल वितरण

हरिद्वार, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में बढ़ती शीतलहर के बीच, सिडकुल स्थित मैं० नीलगिरी इलेक्ट्रिकल्स प्राईवेट लिमिटेड ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़कर 500 कंबल जिला प्रशासन को प्रदान किए हैं।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कंपनी के इस नेक काम की सराहना करते हुए अन्य उद्योगपतियों से भी इस दिशा में आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि शीतलहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राप्त कंबलों को सभी तहसीलों में बांटा जा रहा है ताकि बेसहारा, निर्धन और निराश्रित लोगों को ठंड से राहत मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top