RAJASTHAN

इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड कंपनी की कमियों की कमेटी बनाकर जांच की जाएगीः ऊर्जा मंत्री

महिला उत्पीडन के मामलों में कमी

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम में विद्युत वितरण का कार्य इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा पीपीपी मॉडल पर 16 मई 2017 से किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति में व्यवधान के संबंध में कंपनी को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है।

नागर शून्यकाल में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा पर्ची के माध्यम से इस सम्बन्ध में उठाये गए मामले पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कम्पनी ठीक से कार्य नहीं कर रही है तो ऐसे में निश्चित रूप से जो भी कमियां है उनकी कमेटी बनाकर सभी प्रकरणों की जांच की जाएगी।

उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि कंपनी का अब तक का आधारभूत संरचना का विकास अगर नहीं किया गया है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कंपनी जिन चार जगह अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में काम कर रही है इन चारों जगह पर जो भी अनियमितता पाई जाएगी उन पर रोक भी लगाएंगे और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top