– खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
भोपाल, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज (बुधवार) को दोपहर 12:30 बजे राजधानी भोपाल के तात्या टोपे खेल स्टेडियम में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के उपलक्ष में ‘खेल प्रतिभाओं का सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह’ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे।
समारोह में उत्कृष्ट खिलाड़ी, कोच एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में खेल विभाग द्वारा अब तक की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की जाएगी जो प्रदेश में खेलों के विकास और खिलाड़ियों की सफलता को दर्शाएगी।
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान
जूनियर खिलाड़ियों को खेलवृत्ति एवं खेल किट वितरण, राज्य स्तर पर पदक विजेता प्रतिभावान जूनियर खिलाड़ियों को खेलवृत्ति और खेल किट प्रदान किया जाएगा। खेलो इंडिया सेंटर के खिलाड़ियों को किट वितरण, खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत चयनित खिलाड़ियों को भी खेल किट वितरित किये जाएंगे।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं का सम्मान
1 अप्रैल 2023 से वर्तमान तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनकी उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत