Haryana

रोहतक : क्रेडिट कार्ड के नाम पर युवक से ठगी, मामला दर्ज

रोहतक, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड में अनावश्यक सेवाएं हटाने के नाम पर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार माडौदी राघडान निवासी प्रदीप ने बताया कि एक युवक ने बैंक का अधिकारी बताकर उसके पास फोन किया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड में कुछ सेवाएं जोड़ी गई हैं, जिसका भुगतान आपको करना पड़ेगा। अगर सेवाए नहीं चाहते तो आपको एक लिंक दिया गया है, जिसपर अपनी डिटेल भेज दो। प्रदीप युवक के झांसे में आ गया और उसने लिंक खोलकर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दी, तभी उसके फोन पर एक ओटीपी आया और प्रदीप ने ओटीपी भर दिया। तभी उसके क्रेडिट कार्ड से 59400 रुपये कट गए। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top