Haryana

फरीदाबाद में शराब से भरा केंटर पलटा, बोतलें उठा ले गए लोग

फरीदाबाद में पलटे केंटर से निकाली गई शराब की बोतलें।

फरीदाबाद, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को शराब से भरा केंटर पलट गया। इसमें भरी शराब की बोतलें पूरे नेशनल हाईवे पर फैल गई। इससे वहां हडक़ंप मच गया। कुछ लोग तो शराब की बोतलें तक उठा ले गए। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर पलटी गाड़ी के ड्राइवर व कंडक्टर गाड़ी को उसी हालत में छोड़ कर चले गए। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शराब की सूचना एक्साइज विभाग को भी दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक केंटर पलटा हुआ मिला। इसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी। हादसे के बाद शराब की बोतलें आसपास फैल गई। इस दौरान कुछ लोग मौका लगा कर बोतलें उठा कर भी ले गए। पुलिस ने मौके पर जांच की तो वहां पर न तो केंटर का ड्राइवर और न ही कंडक्टर मिला। माना जा रहा है कि केंटर में अवैध शराब भरी हुई थी। इसके बाद एक्साइज विभाग को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस और एक्साइज विभाग बड़े पैमाने पर मिली शराब की जांच में जुटी है कि आखिर यह शराब किसकी थी और इसे कहां से लाकर कहां ले जाया जा रहा था।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top