Uttrakhand

निराश्रित पशुओं को चिह्नित कर गौ सदनों में लाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा : अभिनव शाह 

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह।

देहरादून, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देहरादून में बढ़ती ठंड के मद्देनजर निराश्रित पशुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में आयोजित पशु क्रूरता निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और देहरादून के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी भी मौजूद रहे। बैठक में सभी गौ सदनों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निराश्रित पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करें। इसके अलावा, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर निराश्रित पशुओं को चिह्नित कर गौ सदनों में लाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top