CRIME

अवैध गोदाम से नकली डीएपी व अन्य उवर्रक के 305 कट्टों का जखीरा जब्त

कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध गोदाम से नकली डीएपी व अन्य उवर्रक के 305 कट्टों का जखीरा जब्त

बीकानेर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने मयूर विहार कॉलोनी में अवैध गोदाम से नकली डीएपी व अन्य के 305 कट्टों का जखीरा पकड़ा। अवैध रूप से संचालित हो रहे गोदाम में इनके साथ मोलासेज पोटाश के 50 बैग, सागारिका के 3 बैग और 1900 खाली बैग के साथ दो सिलाई मशीन से पैकेज करते 10 श्रमिकों को पकड़ा गया। यह अवैध गोदाम प्लॉट बी-53 दयालदान मकान मालिक के नाम से है। इसे किराये पर निकित लाम्बा पुत्र सत्यवीरसिंह लाम्बा, हम्मीर बास झुन्झुनू को दिया गया है। लाम्बा द्वारा नकली डीएपी व अन्य सामग्री का यहां अवैध भंडारण व पैकेजिंग कार्य किया जा रहा था। मौके पर बरामद नकली डीएपी व अन्य के कट्टे टीम द्वारा सीज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1900 थैले मौके से खाली भी बरामद हुए हैं। कृभको के 13 नकली छपे हूए कट्टों व केआर फर्टीलाईजर के 53 खुद के रा मेटेरियल के 1900 कट्टों में उक्त भण्डारण किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान सीआई सुरेन्द्र पचार टीम के साथ मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top