CRIME

प्रतिबंधित कफ सिरप और नगद के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार नशा के सौदागर और एसएसबी तथा पुलिस

अररिया 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत नेपाल सीमाई क्षेत्रों में इन दिनों नशे के सौदागर काफी सक्रिय है। शराबबंदी के बाद विकल्प के तौर पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप का इस्तेमाल नशेड़ियों के द्वारा किया जा रहा है।स्लम बस्ती में ऊंचे कीमतों पर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप नशेड़ियों के बीच बिक्री की जाती है।

नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप पीने के लिए बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक भी पहुंचते हैं।इसी के तहत जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना गांव में जोगबनी थाना पुलिस और एसएसबी ने सोमवार को गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए मो.मुकर्रम को 160 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप एवं 42 हजार एक सौ रूपये के साथ गिरफ्तार किया।जिसकी जानकारी जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने देते हुए बताया कि थाना में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top