Chhattisgarh

बलरामपुर : यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

पलटी यात्री बस।

बलरामपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो यात्री बस के नीचे दब गए जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। घटना रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र के मकरो नाला के पास की है। गनीमत रही कि, इसमें किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 10.45 बजे रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र के मकरो नाला के पास राजपुर से वाड्रफनगर के लिए चलने वाली यात्रियों से भरी आनंद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो यात्री बस के नीचे दब गए। तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही रनहत पुलिस चौकी प्रभारी उमेश सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से दोनों फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। जबकि बाकी यात्री बस के टूटे हुए विंड स्क्रीन से बाहर निकल गए।

रनहत पुलिस चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि, हादसे में बस दो को थोड़ी बहुत चोटें आई है। जिनको इलाज के लिए प्रतापपुर भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top