श्रीनगर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हंदवाड़ा के वोदपोरा इलाके के पास छात्रों को ले जा रही एक बस शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि 15 छात्र घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पिकनिक मनाने के लिए छात्रों को ले जा रही एक बस वोडपोरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान चलाया।
चिकित्सा अधीक्षक डीएच हंदवाड़ा डॉ. एजाज अहमद भट ने कहा कि एक छात्रा को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था जबकि पंद्रह को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर है जिन्हें उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
