
पूर्वी चंपारण, 25 मई (Udaipur Kiran) । एनएच 28 पर जीवधारा चौक के समीप गैस टैंकर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया।
मृतक की पहचान जीवधारा मुसहर टोली के लालबाबू माझी के 25 वर्षीय पुत्र बसंत माझी के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक की शादी इसी माह में 11 तारीख को हुई थी।
मौत बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर एनएच जाम कर दिया। मुआवजा मिलने तक शव पोस्टमार्टम के लिए जाने का विरोध करने लगे। बताया जाता है कि मृतक एक अन्य के साथ जीवधारा आ रहा था। तभी जीवधारा चौक पर मोतिहारी की दिशा में जा रही टैंकर सामने से आ रहे मृतक की बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने एक अन्य घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा।
घटना के बाद चालक गैस टैंकर को छोड़ फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। गर्मी की उमस से यात्री परेशान होने लगे। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पहुंची। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और सलेमपुर मुखिया उपेंद्र पासवान ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। परंतु ग्रामीण मुआवजे मिलने तक जाम नहीं तोड़ने पर अडिग रहे। बाद में डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय ने समझाने के लिए मोर्चा संभाला। परंतु ग्रामीणों अड़े रहे। परंतु ढाई घंटे के जद्दोजहद के बाद जाम हटा। डीएसपी जितेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
