HEADLINES

रियासी में एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद 

रियासी जिले में एक बड़े आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त

जम्मू, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने माहोर के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों के अनुसार आतंकी ठिकाने से बरामद की गई चीज़ों में एक एके असॉल्ट राइफल, 400 से अधिक राउंड वाली इसकी तीन मैगजीन, दो पिस्तौल, 14 राउंड वाली दो मैगजीन और चार हथगोले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top