बलरामपुर,23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के मौके पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के द्वारा तुलसीपुर में वृहद संगोष्ठी व विभिन्न खेल को प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 50 से अधिक विद्यालय के छात्र शामिल होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों के द्वारा वृहद तैयारी की जा रही है।
तुलसीपुर के आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में 25 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संगोष्ठी, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े संस्मरण में ही सुनाया जाएगा। जिसको लेकर बहुत तैयारी की गई है।
कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों के साथ लगातार तुलसीपुर में तैयारी कर रहे संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। आयोजित प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यालय के छात्र शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति हरगोविंद सिंह शामिल होंगे। बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन