Uttar Pradesh

आंगनबाड़ी भर्ती में सामने आया बड़ा रैकेट, जांच शुरू

हमीरपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को हमीरपुर जनपद में चल रही आंगनबाड़ी भर्ती में एक बड़े रैकेट द्वारा अभ्यर्थियों से उगाही की खबरों के बाद जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर दी है जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

जनपद में चल रही आंगनबाड़ी भर्ती में मुख्यालय के एक एनजीओ अर्चना फाउंडेशन की संचालिका के माध्यम से महिला अभ्यर्थियों से फोन कर रुपयों की मांग की खबरों के बाद पूरे जिले में हड़कम्प मच गया है और रुपयों की मांग के अलग अलग आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। आडियो वायरल होने के बाद जहां महिला अभ्यर्थियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए शिकायत दर्ज कराना शुरू कर दिया तो वहीं जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अपर जिलाधिकारी और मनरेगा आयुक्त की संयुक्त टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए।

उक्त टीम एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को पेश करेगी। हालांकि जांच के बाद कुछ भी हो लेकिन इस घटना ने जनपद की भर्ती प्रक्रिया को शर्मसार कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top