HEADLINES

खनौरी में आज किसान संगठनों की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

चंडीगढ़, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज संघर्ष मोर्चे में शामिल किसानों तथा संयुक्त किसान मोर्चा के बीच अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बड़ा फैसला लिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। किसान साझा रणनीति बनाकर संघर्ष का ऐलान करेंगे। इससे पहले भी किसानों के सभी संगठनों के बीच पहले दौर की वार्ता हो चुकी है।

खनौरी बॉर्डर में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 54वां दिन है। गुरुवार रात से डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आ चुकी हैं। आज सुबह भी डल्लेवाल की तबियत बगड़ी। आज खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चो के नेताओं की पटियाला के पातड़ा में मीटिंग होगी। मीटिंग में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इस बीच एसकेएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों की मांगों को मानने का अनुरोध किया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top