CRIME

अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार 

अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के भोरेर आलो थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित बांग्लादेशी नागरिक का नाम मंजू कुमार रॉय उर्फ मंजू सिन्हा है। वह बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंजू कुमार राय 2016 में राजगंज ब्लॉक में भारत-बांग्लादेश सीमा के चाउलहाटी इलाके के माध्यम से भारत में प्रवेश किया था। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर घूमने के बाद राजगंज ब्लॉक के फाराबाड़ी इलाके के एक रेस्तरां में काम करने लगा। इसके बाद वह फर्जी तरीके से मंजू सिन्हा के नाम से आधार कार्ड भी बना लिया। जिसकी भनक लगते ही राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत फाराबाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। भोरेर आलो थाने की पुलिस बांग्लादेशी नागरिक मंजू कुमार रॉय से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top