श्रीनगर 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के महजूर नगर इलाके के फ्रेंड्स कॉलोनी में सोमवार देर रात के बाद एक 22 वर्षीय व्यक्ति मृत पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के महजूर नगर के फ्रेंड्स कॉलोनी में एक 22 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे तुरंत एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान श्रीनगर के महजूर नगर निवासी नईम अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी