Uttar Pradesh

परिजनों  की डॉट से नाराज 13 वर्षीय बच्चे ने लगाई फांसी, मौत 

परिजनों  की डॉट से नाराज 13 वर्षीय बच्चे ने लगाई फंसी मौत  रोते बिलखते परिजन
परिजनों  की डॉट से नाराज 13 वर्षीय बच्चे ने लगाई फंसी मौत  मृतक की फाइल फोटो

जौनपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिकरारा थाना क्षेत्र के गांव मधइपुर में एक हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मजदूरी करने वाले दम्पति के 13 वर्षीय इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश सरोज और उनकी पत्नी प्रमिला मुम्बई में एक कम्पनी में मजदूरी करते हैं। उनके छह बच्चों में से पांच बेटियां और एक बेटा था। एक बेटी की 10 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है।

घटना शनिवार को उस समय हुई, जब आदर्श की दादी धनदैइ और दो बहनें घर पर नहीं थीं। आदर्श ने घर के सामने लगे छप्पर में बांस के सहारे नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली। करीब आधे घंटे बाद जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने आदर्श को फांसी पर लटका देखा। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।

वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि घटना से कुछ दिन पहले आदर्श को उसकी बड़ी बहनों ने पढ़ाई को लेकर डांटा था। माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। फरवरी के पहले सप्ताह में ही उसके माता-पिता घर आए थे और 12 फरवरी को वापस मुम्बई लौट गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top