Assam

पूसीरे कोकराझार मंडल की मानवीय सेवा

रेलवे ट्रैक से रेस्क्यू किए गए युवक को उसकी मां के सुपुर्द किया गया।

-रेलवे ट्रैक से रेस्क्यू युवक को उसकी मां के सौंपा

कोकराझार (असम), 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के ट्रैक मेंटेनर (गेटमैन) की तत्परता से एक युवक की जान बच गई।

पूसीरे कोकराझार के सूत्रों ने आज बताया है कि बीते 30 मई को चौतारा और फकीराग्राम स्टेशन के बीच गेट नंबर एनएन-135 पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मेंटेनर (गेटमैन) मोनिनुल खान ने एक युवक को रेलवे ट्रैक पर चलते हुए देखा। उसी समय गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12501 अप) उसी ट्रैक पर फकीराग्राम की ओर आ रही थी। ड्यूटी पर तैनात गेटमैन की तत्परता से युवक को समय रहते ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक संभावित दुर्घटना टल गई।

पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपने परिजनों को बिना बताए काम की तलाश में गुजरात गया था। वापस अपने घर लौट रहा था। लेकिन असम पहुंचकर वह किसी अनजान ट्रेन से चौतारा स्टेशन पर उतर गया और वहाँ से ट्रैक पर भटक गया। युवक ने अपना नाम राहुल कुमार (18, बिहार) बताया।

सूचना मिलते ही कोकराझार रेलवे पुलिस और अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ कर उसे थाने लाया गया। उसकी मानसिक स्थिति थोड़ी अस्थिर प्रतीत हुई, जिसका कारण पारिवारिक कठिनाइयां बताई गईं।

बीते बुधवार की शाम को राहुल की मां रेखा देवी (35), अपने गांव के कुछ लोगों के साथ कोकराझार पुलिस स्टेशन पहुंचीं। सभी औपचारिकताओं और सत्यापन के बाद युवक को उसकी मां को उसके सामान सहित सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top