Uttar Pradesh

शातिर गो-तस्कर असलम की सवा लाख की बाइक गैंगस्टर एक्ट में कुर्क

गौ तस्कर के घर मुनादी करवाते हुए पुलिस और एसडीएम
गो तस्कर के घर नोटिश चस्पा करते हुए पुलिस

जौनपुर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी खेतासराय पुलिस ने शातिर गो-तस्कर और दुराचारी असलम पुत्र स्व. हबीब निवासी लेदरही के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई अपाचे बाइक को कुर्क कर लिया। बाइक की अनुमानित कीमत 1,23,930 रुपये बताई गई है।

थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन और जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश पर की गई। प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार शाहगंज शीतला प्रसाद सिंह की मौजूदगी में गांव में मुनादी कराकर बाइक जब्त की गई। अभियुक्त पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार असलम पर कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top