गुवाहाटी, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी गुवाहाटी की पुलिस ने शहर की गांधी बस्ती में चल रहे अवैध रेलवे ई-टिकट कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक सैलून मालिक गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रेलवे प्रशासन को अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर रेलवे अपराध जांच शाखा (सीआईबी) की एक विशेष टीम ने छापेमारी की।
रेलवे अधिकारी के अनुसार गुवाहाटी के गांधी बस्ती इलाके में स्थित एक सैलून में छापेमारी कर पुलिस ने वहां से कुल 17 ई-टिकट बरामद किए। साथ ही, इस अवैध कार्य में इस्तेमाल होने वाला एक पूरा कंप्यूटर सेट भी जब्त किया गया है। रेलवे प्रशासन ने सैलून को सील कर दिया है। इस अभियान का नेतृत्व सीआईबी अधिकारी विक्रम ने किया।
रेलवे की ओर से अधिकृत एजेंसी के बिना ई-टिकट बेचना पूरी तरह गैरकानूनी है। इस अपराध में सैलून के मालिक अरुण कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रेलवे प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार के अवैध टिकट कारोबार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि वे केवल आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों या आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें।
—————
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
