गुवाहाटी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर राज्य भर में गोहत्या और गोमांस बिक्री के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए जाने के बावजूद नगर के जालुकबाड़ी इलाके में इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
एक गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को जालुकबाड़ी पुलिस ने जालुकबाड़ी मस्जिद गली में छापा मारा। इस इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से गोमांस बेचे जाने की शिकायतें थीं। पुलिस ने मदीना होटल, मुबारक होटल और बिस्मिल्लाह होटल में छापा मारकर कुल 105 किलोग्राम 319 ग्राम संदिग्ध गोमांस जब्त किया।
इस छापेमारी में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मजलिस खान, हन्ना अली, अचारफ अली और इमरान अली के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन होटलों में लगातार गुप्त रूप से गोमांस बेचा जा रहा था, जो कानूनन दंडनीय अपराध है।
इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है और प्रशासन से और भी सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
जालुकबाड़ी पुलिस ने जानकारी दी है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उम्मीद है कि जांच के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य दोषियों के नाम भी सामने आएंगे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
